Road Safety World Series 2020: Sachin Tendulkar and Sehwag may open in the match | वनइंडिया हिंदी

2020-02-29 75

Road Safety World Series 2020: Sachin Tendulkar and Sehwag may open in the match. The Road Safety World Series 2020 is going to take off from 7th March 2020 and the final game of this series will take place on 22nd March 2020. The 3 weeks tournament will be going to very entertaining and exciting. So, basically from 7th March to 22nd March 2020, the Road Safety World Series will be there to keep you busy all along. This series is showcasing 5 nations including India, Australia, Sri Lanka, West Indies, and South Africa.

सड़क सुरक्षा को लेकर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है...इस टूर्नामेंट में खास ये होगा कि पांच देशों के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर से मैदान पर उतरेंगे और अपना जौहर दिखाएंगे...मैच टी-20 की तर्ज पर मुंबई, नवी मुंबई और पुणे में आयोजित किए जाएंगे...इंडियन लेजेंड्स टीम की ओर से वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ओपनिंग करने उतरेंगे...अनएकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा, ऑस्टेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली, श्रीलंका से तिलकरत्ने दिलशान के अलावा दक्षिण अफ्रीका के जोंटी रोड्स को एक बार फिर से एक्शन में देखना खासा दिलचस्प होगा...ये टूर्नामेंट भारत, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा...

#SachinTendulkar #VirenderSehwag #RoadSafetyWorldSeries2020